UP: आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के घर पुलिस व एटीएस की छापेमारी, कार में मिली थी एके-47
दिल्ली विस्फोट के बाद संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ स्थित घर पर पुलिस व एटीएस की टीमों ने छापेमारी की। शाहीन का घर लखनऊ के खंदारी बाजार में स्थित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों की भी पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल, फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से बीते 30 अक्तूबर को एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉ. मुज्जमिल अहमद को गिरफ्तार किया गया। छानबीन में पता चला कि आरोपी ने फरीदाबाद में किराये के मकान में विस्फोटक छुपाया था। पूछताछ में आरोपी के कनेक्शन शाहीन से मिले। मुजम्मिल के पास मिली कार से एके-47 मिली। पड़ताल में सामने आया कि वह कार शाहीन की है। इसके बाद शाहीन को पकड़ा गया। शाहीन से पूछताछ में उसके लखनऊ कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई है।मीडिया से बातचीत में पिता सईद अंसारी ने बताया कि मेरे तीन बच्चे है। सबसे बड़ा मोहम्मद शोएब है जो मेरे साथ रहता है। दूसरी शाहीन अंसारी व तीसरे परवेज अहमद अंसारी हैं। सोमवार शाम को दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद पुलिस व एटीएस की टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। वहीं, दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं, राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू कश्मीर पुलिस, एटीएस व लखनऊ पुलिस ने दबिश दी। हालांकि, डॉक्टर नहीं मिला। टीमें सुबह सात बजे से मौजूद रहीं। लखनऊ अलीगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा कि मड़ियांव में जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस घर में छानबीन की गई है वो डॉ. परवेज अहमद अंसारी का है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:40 IST
UP: आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के घर पुलिस व एटीएस की छापेमारी, कार में मिली थी एके-47 #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #DelhiBlast #SubahSamachar
