UP: कानपुर के पांच छोटे स्टेशनों में बढ़ेगी प्लेटफार्म की ऊंचाई, अपग्रेड हो रहा रेलवे
ट्रेनों में लिंक हॉफमैन बुश (एलएसबी) कोच लगाए जा रहे हैं। इंजन भी अपग्रेड हो रहे हैं। इसी के मद्दनेजर रेलवे ने कानपुर के पांच स्टेशनों में प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी इनकी ऊंचाई कम है जिस वजह से रेलवे के अपग्रेड कोच के प्लेटफार्म पर लगने में दिक्कत होती है। उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज ने मंडल के छोटे रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत मंडल के 27 रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इनमें कानपुर के चकेरी, चंदारी, रूमा, मैथा व रसूलाबाद स्टेशन भी हैं। अब इन स्टेशनों के प्लेटफार्म औसतन दो फीट छह इंच के बनेंगे। जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि रेलवे अपग्रेड हो रहा है। इसी के तहत छोटे स्टेशनों के प्लेटफार्म एलएसबी कोच के हिसाब से बनाए जा रहे हैं। बता दें कि एलएचबी कोच 160 किमी प्रति घंटा तक की गति से दौड़ने में सक्षम हैं जो एलएचबी कोचों की तुलना में अधिक है। रेलवे ने 2030 तक सभी ट्रेनों को एलएचबी कोचों में बदलने का लक्ष्य रखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 11:09 IST
UP: कानपुर के पांच छोटे स्टेशनों में बढ़ेगी प्लेटफार्म की ऊंचाई, अपग्रेड हो रहा रेलवे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #PlatformHeight #SubahSamachar