यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक...इतना कर सकेंगे खर्च, व्यय सीमा हुई तय

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 व उप निर्वाचनों के लिए नाम निर्देशन पत्रों का मूल्य, जमानत की धनराशि और उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय सीमा का निर्धारण किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 200 रुपये, जमानत धनराशि 800 रुपये, उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय सीमा 10,000 रुपये, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ महिला के लिए नाम निर्देशन पत्र का 100 रुपये, जमानत राशि रुपए 400 रुपये, अधिकतम व्यय सीमा 10000 रुपये है। इसी तरह प्रधान के चुनाव के लिए निर्देशन पत्र का 600 रुपये, जमानत राशि 3000 रुपये, उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा 12,5000 रुपये रहेगी। अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला के लिए निर्देशन पत्र 300 रुपये, जमानत राशि 1500 रुपये, व्यय सीमा 12,5000 रुपये मिले हैं। सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए निर्देशन पत्र 600 रुपये, जमानत राशि 3,000 रुपये, उम्मीदवारों की व्यय सीमा 1,00000 रुपये, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला के लिए निर्देशन पत्र 300 रुपये, जमानत राशि 1500 रुपये, उम्मीदवारों की व्यय सीमा 1,00000 रुपये होगी। सदस्य जिला पंचायत के लिए निर्देशन 1000 रुपये, जमानत राशि 8000 रुपये, व्यय सीमा 2,50000 रुपये अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला के लिए निर्देशन पत्र 500 रुपये, जमानत राशि 4000 रुपये, व्यय सीमा 2,50,000 रुपये रहेगी। प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्देशन पत्र 2000 रुपये, जमानत राशि 10000 रुपये, व्यय सीमा 3,50,000 रुपये, एससी, एसटी व महिला के निर्देशन पत्र का मूल्य 1000 रुपये, जमानत राशि 5000 रुपये, व्यय सीमा 3,50,000 रुपये रहेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देशन पत्र 3000 रुपये, जमानत राशि 25000 रुपये, व्यय सीमा 700000 रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी व महिलाओं के लिए निर्देशन पत्र 1500 रुपये, जमानत राशि 12500 रुपये, व्यय सीमा 700000 रुपये रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक...इतना कर सकेंगे खर्च, व्यय सीमा हुई तय #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #MathuraPanchayatElection #ExpenditureLimit #NominationFee #SecurityDeposit #DistrictPanchayat2026 #GramPradhan #BlockDevelopmentCommittee #ZilaPanchayatChairman #UpLocalBodyElections #मथुरापंचायतचुनाव #SubahSamachar