यूपी: चीन में निर्मित पाउडर से बने 49 लाख के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, आसपास के जिलों में फैला हुआ है नेटवर्क
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को गोमतीनगर के उजरियाव गांव में स्थित विजय खंड-1 स्थित घर पर छापा मारकर लाखों रुपये कीमत का मिलावटी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व कच्चा माल बरामद किया। आरोपी घर में किराये पर कमरा लेकर ये धंधा कर रहे थे। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने दो संदिग्ध औषधियों का नमूना एकत्र करके जांच के लिए भेजा है। सहायक मंडल आयुक्त ड्रग ब्रजेश व एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह के नेतृत्व में टीम ने विजय खंड-1 में एक घर पर छापा मारा। टीम ने मौके से 1018 शीशी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, 27 लीटर सिरका, 70 लीटर फिनायल, 16500 खाली शीशी, नमक, सिलर, गैलन बरामद किया। जब्त की गई ऑक्सीटोसिन की बाजार कीमत 48.56 लाख रुपये बताई गई है। टीम ने मौके से त्रिवेणीनगर तृतीय के शिवलोक कॉलानी निवासी कयूम अली व डालीगंज के कदम रसूल निवासी मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया। चीनी पाउडर से तैयार करते थे इंजेक्शन सहायक मंडल आयुक्त ब्रजेश ने बताया आरोपी गाजियाबाद के लोनी से चीन में निर्मित ऑक्सीटोसिन पाउडर मंगवाते थे। इसमें मिलावट कर इंजेक्शन की खेप तैयार की जाती थी। उन्होंने बताया कि बताया कच्चा माल वाला पाउडर 25 हजार रुपये का 10 ग्राम मिलता है। 10 ग्राम पाउडर से एक लाख से अधिक इंजेक्शन तैयार किए जाते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:59 IST
यूपी: चीन में निर्मित पाउडर से बने 49 लाख के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, आसपास के जिलों में फैला हुआ है नेटवर्क #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #OxytonInjectionsInUp #FakeInjectionsInUp #IllegalMedicinesInUp #SubahSamachar
