UP: मेरठ और बागपत की 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस, लगाना होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, ये है वजह

एनसीआर में बढ़ रहे जल और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) अलर्ट हो गया है। सीपीसीबी ने मेरठ के 110 और बागपत के 138 औद्योगिक इकाई संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। सभी को निर्देश दिए हैं कि चिमनी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाना होगा। जिस उद्योग में पहले से सिस्टम लगा हुआ है, उसे नए मानक के अनुसार अपडेट करना होगा। इसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मेरठ और बागपत की 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस, लगाना होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, ये है वजह #CityStates #Meerut #Baghpat #UttarPradesh #Pollution #UpNews #HindiNews #BreakingNews #NoticeTo248IndustrialUnitsInMeerutAndBaghp #OnlineMonitoringSystemToBeInstalled #SubahSamachar