यूपी: एनआईए ने खंगाले शाहीन और परवेज के दस्तावेज, 50 करीबियों से पूछताछ जारी; अयोध्या जाएगी टीम
दिल्ली आतंकी हमले की जांच टेकओवर करने के बाद एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के यूपी लिंक की नए सिरे से पड़ताल शुरू कर दी है। एनआईए की टीम ने सोमवार को राजधानी निवासी डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों को खंगाला। वहीं एटीएस दोनों के 50 से अधिक करीबियों से पूछताछ कर रही है। इन सभी का इस माड्यूल और कश्मीर से लिंक तलाश जा रहा है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो एनआईए के अधिकारियों ने दोनों के लालबाग और मड़ियांव स्थित आवास से बरामद दस्तावेजों की गहनता से जांच के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क साधा और उससे परवेज के लैपटॉप, टैब, मोबाइल और हार्ड ड्राइव की फोरेंसिक जांच की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने फोरेसिंक रिपोर्ट जल्द हासिल कर उसे साझा करने को कहा। वहीं एटीएस की एक टीम ने सोमवार को सहारनपुर में आरटीओ कार्यालय जाकर कुछ गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की। बता दें कि डॉ. परवेज की गाड़ी भी सहारनपुर से पंजीकृत है। टीम ने जांच के दायरे में आई करीब आधा दर्जन गाड़ियों की जानकारी जुटाई है। वहीं जिन गाड़ियों को अब तक बरामद किया गया है, उनकी फोरेंसिक जांच कराकर पता लगाया जाएगा कि कहीं उनके जरिए अमोनियम नाइट्रेट और फर्टिलाइजर को फरीदाबाद तो नहीं भेजा गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 07:20 IST
यूपी: एनआईए ने खंगाले शाहीन और परवेज के दस्तावेज, 50 करीबियों से पूछताछ जारी; अयोध्या जाएगी टीम #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DelhiBlast #NiaInvestigationInDelhiBlast #DrShaheen #DrParvez #SubahSamachar
