UP News: वाराणसी की महिला ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, जानें पूरा मामला
UP Crime News: वाराणसी की एक महिला ने दूर के रिश्ते में नाना लगने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि एडमिशन का झांसा देकर उसे होटल में बुलाया गया था, जहां पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अश्लील हरकत की। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी सिटी से की थी। हालांकि, पुलिस की जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पीड़िता ने सोमवार को गोरखपुर में प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 28 अक्तूबर को पार्क रोड के एक होटल में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ने उसे ठहराया था। वह रिश्ते में उसके नाना लगते हैं। उसके साथ उनके भाई व भाभी भी आए थे। देर शाम उनके भाई व भाभी बाहर टहलने चले गए थे। आरोप है कि उसी समय होटल में आए पूर्व ब्लाॅक प्रमुख और कॉलेज संचालक ने उनके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर एसपी सिटी के पास गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 23:31 IST
UP News: वाराणसी की महिला ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, जानें पूरा मामला #CityStates #Varanasi #Gorakhpur #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
