UP News : मदरसों में ईद व रमजान के अवकाश में हुई कटौती, मदरसा बोर्ड के सदस्य से जताई नाराजगी

मदरसा शिक्षा परिषद की 2023 की अवकाश तालिका में सालाना अवकाश में सात दिन की कटौती की गई है। सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदवा प्रमुख मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने उनसे मुलाकात करने पहुंचे मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से अवकाश को लेकर नाराजगी जताई। मदरसा बोर्ड की साल 2023 की अवकाश तालिका में सालाना अवकाश 43 की जगह इस बार 36 कर दी गई है। जबकि शीतकालीन अवकाश 11 के बजाये 10 की गई है। मदरसों में सालाना अवकाश रमजान और ईद उल फित्र के लिये दी जाती है। सालाना अवकाश में सात दिन और शीतकालीन अवकाश में एक दिन की कटौती किये जाने को लेकर मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से अपनी नाराज जताई। मदरसा बोर्ड के सदस्य उनसे मुलाकात करने नदवा पहुंचे थे। मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने बताया कि मुलाकात के दौरान गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के संबन्ध में भी बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि मौलाना राबे हसनी नदवी को आश्वास्त किया कि गैर मान्यता प्रप्त मदरसों को बंद करने का सरकार का कोई इरादा नही है। उन्होंने बताया कि सालाना अवकाश के संबन्ध में मौलाना राबे को आश्वासन दिलाया कि इस मामले को मदरसा बोर्ड के सामने रखेंगे। उन्होंने बताया कि मौलाना ने मुलाकात के दौरान सिर पर हाथ रखकर दुआ दी। इस मौके पर नदवा के मीडिया विभाग के प्रमुख मौलाना मोहम्मद खालिद नदवी गाजीपुरी भी मौजूद रहे। तनजीमुल मकातिब ने प्रबंध समिति के लिये देश भर से उम्मीदवारों के मांगे नाम तनजीमुल मकातिब ने प्रबंध सिमिति के चुनाव के लिये देश भर से उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। मकातिब के सामान्य एवं स्थाई सदस्य 16 जनवरी तक अपना नाम दे सकेंगे। तनजीमुल मकातिब के सचिव मौलाना सैयद सफी हैद जैदी ने बताया कि प्रबंध समिति में 18 सदस्य है। इसमें अध्यक्ष मौलाना शमीमुल हसन, उपाध्यक्ष मौलाना मुमताज अली, सचिव मौलाना सफी हैदर, मौलाना अनीसुल हसन, मौलाना सबीहुल हुसैन, तकी अनवर शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



UP News : मदरसों में ईद व रमजान के अवकाश में हुई कटौती, मदरसा बोर्ड के सदस्य से जताई नाराजगी #CityStates #Lucknow #SubahSamachar