UP: फर्जी आईएएस से ठगा गया था मोकामा का मुकुंद माधव; एक करोड़ रुपये के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक करोड़ (99.09 लाख) रुपये के साथ पकड़ा गया मोकामा का मुकुंद माधव ठगी का शिकार निकला। पुलिस की जांच में पता चला है कि मुकुंद की पटना में कॉपी-किताब की होलसेल की दुकान है। खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले गौरव कुमार नामक शख्स ने स्कूलों में कॉपी-किताब का सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर उससे दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। दबाव बनाने पर उसने एक करोड़ वापस किए थे, वही रुपये लेकर मुकुंद जा रहा था। जीआरपी ने पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर मुकुंद को छोड़ दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गौरव ने मुकुंद माधव को यह कहकर झांसा दिया था कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से उसके गहरे संबंध हैं और वह 15 करोड़ रुपये का सरकारी ठेका दिला सकता है। इस लालच में आकर मुकुंद ने उसे दो करोड़ रुपये दे दिए। कुछ समय बाद जब ठेका नहीं मिला और गौरव टालमटोल करने लगा, तब मुकुंद ने रकम वापस मांगी। दबाव बढ़ने पर गौरव ने अपने एक साथी के जरिये एक करोड़ रुपये कैश लौटाए, जिसे मुकुंद बिहार लेकर जा रहा थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फर्जी आईएएस से ठगा गया था मोकामा का मुकुंद माधव; एक करोड़ रुपये के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया #CityStates #Gorakhpur #UpFakeIasCase #SubahSamachar