UP: आठवीं के छात्र के मोबाइल गेमिंग की लत... इसलिए परेशान मां ने दी जान; खुदकुशी से पहले पति से कही थी ये बात
झांसी के रक्सा के आरएस रेजीडेंसी कॉलोनी निवासी शीला देवी (38) ने आठवीं में पढ़ने वाले इकलौते बेटे की गेमिंग की लत से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। बुधवार आधी रात उसे फंदे से लटका देख पति ने फंदे से उतारकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने पर सुसाइड की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूल रूप से चित्रकूट के हरदौली गांव निवासी शीला देवी आरएस रेजीडेंसी में पति रविंद्र सिंह के साथ रहती थीं। पति रविंद्र एचडीबी फाइनेंसियल सर्विस में सेल्स मैनेजर पद पर तैनात हैं। परिजनों का कहना है कि दंपती को 13 साल का एक बेटा है। वह एक नामी प्राइवेट स्कूल में 8वीं का छात्र है। उसकी पढ़ाई में परेशानी न आए इसके लिए उन लोगों ने रक्सा स्थित आवासीय कॉलोनी को चुना था। कुछ साल से उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई। पिता रविंद्र के सुबह ऑफिस जाने के बाद बेटा ऑनलाइन गेम खेलने लगता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 11:41 IST
UP: आठवीं के छात्र के मोबाइल गेमिंग की लत... इसलिए परेशान मां ने दी जान; खुदकुशी से पहले पति से कही थी ये बात #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiSuicide #SubahSamachar
