UP: 'आकिब ने लाइव आकर दिखाई थी एके-47', साउथ अफ्रीका में हथियारों का प्रदर्शन करने पर मैजुल ने दी ये सफाई
बिजनौर के गांव सौफतपुर के रहने वाले मैजुल ने साउथ अफ्रीका से अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एके-47 और ग्रेनेड के प्रदर्शन करने पर सफाई दी है। मैजुल ने कहा कि मैंने नहीं आकिब ने लाइव आकर एके-47 दिखाई थी। पुलिस ने मैजुल से संपर्क साधा तो इस बात का खुलासा हुआ। मैजुल ने पुलिस को बताया कि आकिब मेरठ का रहने वाला है। हालांकि अभी तक वास्तविक पता नहीं मिल पाया है। गांव सौफतपुर निवासी मैजुल पिछले तीन वर्षों से साउथ अफ्रीका में रहकर सैलून का काम करता है। उसका पिता शौकीन दुबई में रहता है। मैजुल की एके-47 और ग्रेनेड के साथ इंस्टाग्राम पर प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के आधार पर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
UP: 'आकिब ने लाइव आकर दिखाई थी एके-47', साउथ अफ्रीका में हथियारों का प्रदर्शन करने पर मैजुल ने दी ये सफाई #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #SouthAfrica #SubahSamachar
