UP News: ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल यादव... सहारनपुर में चली पीडीए की पाठशाला, स्कूलों को मर्ज करने का विरोध
प्रदेश सरकार के परिषदीय विद्यालयों को पेयर करने के अभियान के जवाब में समाजवादी पार्टी ने पीडीए की पाठशालाएं शुरू की हैं। इसी क्रम में सहारनपुर में सपा नेता ने पीडीए की अलग ही पाठशाला चला दी, जिसका पैटर्न पॉलिटिक्स आधारित रहा। उन्होंने अपने घर पर क्लास चलाते हुए बच्चों को ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल का पाठ पढ़ाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:04 IST
UP News: ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल यादव... सहारनपुर में चली पीडीए की पाठशाला, स्कूलों को मर्ज करने का विरोध #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #BreakingNews #PdaSchoolOpenedInSaharanpur #OppositionToMergerOfSchool #AForAkhilesh #DForDimpleYadav #SubahSamachar