UP: फार्मेसी में शुरू होंगे न्यू एज कोर्स... बाजार के अनुरूप तैयार होंगे छात्र, शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के फार्मेसी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बाजार की मांग अनुरूप तैयार करने के लिए कवायद तेज हो गई है। इस क्रम में फार्मेसी के डिग्री संस्थानों में न्यू एज कोर्स शुरू किए जाएंगे। वहीं, इस साल आई दिक्कत को देखते हुए शासन ने अगले साल से अगस्त में ही फार्मेसी का भी शैक्षिक सत्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने इस बाबत दिशानिर्देश भी जारी कर दिया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि फार्मेसी विधा में वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलाव के मद्देनजर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए बीफार्मा व एमफार्मा में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके तहत फार्माकोगनॉमिक्स, बायोफार्मास्यूटिक्लस, क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी, रेगुलेटरी अफेयर्स, फार्माकोलॉजी, फार्मसी प्रैक्टिस, फार्माकोविजलिएंस आदि कोर्स प्राथमिकता पर शुरू किए जाएं। ये भी पढ़ें - फर्जी फर्मों से फ्राड: बंद इकाइयों में बन रहे हैं कच्चे बिल, टैक्स चोरी में कबाड़ी से लेकर बड़ी कंपनियों तक की मिलीभगत ये भी पढ़ें - जालसाजों ने बना डाले 300 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड, फर्जी आईडी बनाकर की करतूत, अफसरों की भूमिका की जांच उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि फार्मेसी के शैक्षिक सत्र की शुरुआत हर साल अगस्त के पहले दूसरे सप्ताह में की जाएगी। वहीं, एकेटीयू कॉलेजों की संबद्धता की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करेगा। नए संस्थान और नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय आवेदन लेकर स्क्रूटनी समिति का गठन करेगा। समिति से परीक्षण के बाद संस्थान का भौतिक निरीक्षण कराया जाएगा। जमीन आदि की जांच के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। नए संस्थान खोलने व पुराने संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर विवि इसका प्रस्ताव शासन को देगा। शासन स्तर पर अनुमोदन के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। जबकि संबद्धता विस्तार की विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के बाद विवि अपने स्तर से ही आवश्यक निर्देश जारी कर सकेगा। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पर अगले सत्र में विचार अपर मुख्य सचिव ने सत्र नियमितीकरण पर जोर देते हुए कहा है कि संबद्धता के लिए आवेदन प्रक्रिया समय से शुरू की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समयसारिणी के अनुसार विवि स्तर पर संबद्धता आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस तिथि के बाद आने वाले आवेदन व प्रस्ताव और नियामक संस्थानों के स्तर से अनुमोदित प्रस्तावों पर अगले शैक्षिक सत्र में विचार किया जाएगा। संबद्धता के लिए तय समयसीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। संबद्धता व नामांकन के लिए निर्धारित समयसारिणी पोर्टल पर जारी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फार्मेसी में शुरू होंगे न्यू एज कोर्स... बाजार के अनुरूप तैयार होंगे छात्र, शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SubahSamachar