यूपी: पितृपक्ष के साथ मानसून भी होगा यूपी से विदा, 25 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं; जानिए पूर्वानुमान
यूपी में मौसम एक बार फिर पलटने जा रहा है। चार से पांच दिन तक तापमान में आंशिक वृद्धि की वजह से गर्मी और उमस परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लगभग सभी जगह आसमान साफ रहेगा। केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के आसपास हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। 25 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के चलते हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को भी शनिवार की अपेक्षा तापमान में थोड़ी वृद्धि होने के आसार हैं जिससे गर्मी के साथ ही उमस भी बढ़ेगी। गोरखपुर के आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी के अलावा पूरे प्रदेश में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। अभी चार से पांच दिन प्रदेश में किसी प्रकार का कोई सिस्टम प्रभावी नहीं है, इसलिए मौसम सामान्य ही रहेगा। 25 सितंबर के बाद हल्की बारिश की उम्मीद है। शनिवार को प्रदेश में उरई का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और आगरा में 35.6 डिग्री रहा। रविवार को अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने के संकेत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:26 IST
यूपी: पितृपक्ष के साथ मानसून भी होगा यूपी से विदा, 25 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं; जानिए पूर्वानुमान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #SubahSamachar