UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, मौलवी-मुंशी और आलिम के नतीजे ऐसे करें चेक
UP Madarsa Board Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madarsa Board) ने आज 23 मई 2025 को सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कलिम और फाजिल कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 17 से 22 फरवरी तक परीक्षा राज्यभर में यह परीक्षा 17 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। 89,000 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन करीब 20,000 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। 439 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई, जिनमें से 150 केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की गई। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और नकल मुक्त रही। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। ऐसे करें रिजल्ट चेक रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा: मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “Results 2025” लिंक पर क्लिक करें। अपनी परीक्षा का वर्ष, कक्षा (Maulvi/Munshi/Alim/Fazil) और 10 अंकों का रोल नंबर दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। चाहें तो आप रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:28 IST
UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, मौलवी-मुंशी और आलिम के नतीजे ऐसे करें चेक #Education #National #UpMadarsaBoardResult2025 #SubahSamachar