यूपी: लखनऊ एयरपोर्ट में यात्री के पास से मिला जिंदा कारतूस, हड़कंप मचने के बाद भेजा गया जेल
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात इंडिगो विमान से दम्माम (विदेश) जा रहे यात्री के बैग में 315 बोर का जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। यात्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रयागराज जिले के नवाबगंज थानांतर्गत मलिकपुर एट निवासी इरफान अहमद पुत्र अजीमुद्दीन इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-97 से शुक्रवार रात आठ बजे दम्माम के लिए रवाना होने वाला था। एयरपोर्ट पर बैग स्क्रीनिंग के दौरान अडानी सिक्योरिटी की कर्मचारी दिया शुक्ला को उसके बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आयी। इसकी भौतिक जांच कराई गई तो उसमें 8 एमएम केएफ अंकित 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने इरफान अहमद को बुलाकर उससे पूछताछ की। लेकिन वह कोई वैध शस्त्र लाइसेंस या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद अडानी कंपनी के स्टाफ व सीआईएसएफ के एएसआई केके सिंह ने उसे पकड़कर कारतूस सहित सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इरफान दम्माम में चालक की नौकरी करने जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:30 IST
यूपी: लखनऊ एयरपोर्ट में यात्री के पास से मिला जिंदा कारतूस, हड़कंप मचने के बाद भेजा गया जेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowAirport #LiveCartridgesRecovered #PassengerAtLucknowAirport #SubahSamachar