UP : दिवंगत किसान की पत्नी बनकर बेच दी जमीन, तहसील में आई पीड़िता ने की शिकायत; दर्ज हुई एफआईआर
राजधानी के पांचों तहसीलों में सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मोहनलालगंज तहसील में भी अफसर सुनवाई कर रहे थे। इसी बीच एक महिला प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची। महिला का प्रार्थना पत्र पढ़कर प्रशासन और पुलिस के अफसर हैरान रह गए। पता चला कि पीड़िता के दिवंगत ससुर की पत्नी बनकर एक महिला ने उनकी जमीन बेच दी है। एडीएम ट्रांसगोमती ने पुलिस से केस दर्ज करने के लिए कहा। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल, मलूकपुर ढ़कवा के किसान शत्रोहन लाल की मौत दो वर्ष पूर्व हो गई थी। किसान के नाम गांव में ही दो बीघा जमीन थी। जालसाजों ने निगोहा के परसपुर ठठ्ठा की रहने वाली सुमन देवी को शत्रोहन लाल की पत्नी दर्शाकर फर्जी कागजात तैयार कराए। इसके बाद सुमन को शत्रोहन का वारिस दिखाकर वरासत दर्ज करा दिया और किसान की जमीन बेच डाली। किसान की बहू शांति ने मामले की शिकायत सोमवार को समाधान दिवस में की, जिसके बाद उनकी सुनवाई हो सकी। उधर, सरोजनी नगर तहसील कार्यालय में सोमवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जनसुनवाई की। मंडलायुक्त के जाने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान परवर पश्चिम के मेड़ईखेड़ा निवासी तुलसावती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह श्यामलाल की पहली पत्नी हैं। आरोप है कि श्यामलाल की दूसरी पत्नी मंजू और उसके बेटे ने घर पर कब्जा कर लिया है। वहीं, नगर पंचायत बंथरा के किशुनपुर कौड़िया निवासी अभय रतन ने कुछ स्थानीय लोगों ने खेल के मैदान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। डीएम विशाख जी ने सदर तहसील में सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों के निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। वहीं, माल के राजेश ने शिकायत की कि वह पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने 10 जुलाई को सर्व समिति से प्रस्ताव स्वीकृत कराकर अंत्योदय राशन कार्डों का सत्यापन करने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग के मलिहाबाद कार्यालय में जमा किया था। आरोप है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे राशन कार्ड की उम्मीद लगाए हुए पात्र लोग निराश हैं। इस पर अफसरों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर, बीकेटी तहसील में किसान कमलेश कुमार ने एसडीएम साहिल कुमार से प्रधानमंत्री आवास और आपदा के तहत आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को उनके घर में आग लग गई थी। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से निरीक्षण आख्या मांगी है। वहीं, दौलतपुर निवासी किसान दुर्गा प्रसाद ने सरकारी परती जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करवाने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:47 IST
UP : दिवंगत किसान की पत्नी बनकर बेच दी जमीन, तहसील में आई पीड़िता ने की शिकायत; दर्ज हुई एफआईआर #CityStates #Lucknow #UpNewsInHindi #SubahSamachar
