यूपी: कपिल देव अग्रवाल बोले- युवाओं में स्किल बढ़ाएंगे, पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब; बढ़ेंगे नौकरी के अवसर
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमारे सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी का संकल्प हमारे साथ रहता है। युवा कैसे स्किल हो, उसके हाथ में हुनर हो। देश, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करना है। कौशल विकास के बिना यह लक्ष्य नहीं पूरा हो सकता है। बिना युवाओं के स्किल, हुनर के संभव नहीं है। उनको रोजगार करने के साथ, भारत ऐसे मुकाम कर खड़ा है। 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतारा है। युवाओं के माध्यम से उनको भी, पाक को मुंहतोड़ जवाब देना है। यह दोनों चुनौती स्वीकार करते हैं। ऐसी नापाक हरकत, हिन्दू मुस्लिम नहीं होने देंगे। पीएम, गृह, रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि नापाक हरकत का जवाब देंगे। युवाओं को रोजगार देना, प्रशिक्षित करना है। देश के लिए तैयार करना है। कोई आंख दिखाता है तो उसको जवाब देने की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि जिस सेक्टर में भी जाएं। तैयारी तो सभी सफल नहीं होते हैं। किसी कारण से सफल नहीं। इसीलिए पीएम ने कहा है कि एक क्षेत्र में स्किल भी होना जरूरी है। छोटे से ही कोई बड़ा बनता है। युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ स्वरोजगार के लिए भी तैयार करना है: हरिओम व्यावसायिक शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग की ओर से मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्यमिता विकास की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव हरिओम ने कहा कि छात्र लैब में काम करते हैं। उनको उद्योगों के अनुरूप तैयार करेंगे। इसके लिए ट्रेंड कर रहे हैं। फ्लैगशिप योजना के तहत कोलैबोरेशन करके उद्योगों के लिए तैयार करके स्किल मैन पावर देंगे। उद्योग इसके लिए आगे आए। पीएम इंटर्नशिप योजना भी है। उद्योग बच्चों को ट्रेंड कर अपने के लिए ही स्किल मैन पावर तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल 1.50 लाख बच्चे तैयार करते हैं। आगे मंडल, जिला लेवल पर आयोजन करेंगे। युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ स्वरोजगार के लिए भी तैयार करना है। यूपी में एप्पल, टैबलेट भी बन रहे हैं। युवाओं को स्किल्ड बनाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:12 IST
यूपी: कपिल देव अग्रवाल बोले- युवाओं में स्किल बढ़ाएंगे, पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब; बढ़ेंगे नौकरी के अवसर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SkillDevelopmentProgramme #MinisterKapilDevAggarwal #PrincipalSecretaryHariom #SubahSamachar