UP : औद्योगिक इकाई को बिजली कनेक्शन न मिलने पर जेई व एसडीओ निलंबित, विभाग को हुआ था नुकसान; जानें मामला
बाराबंकी जिले के फतेहपुर खंड अंतर्गत कुर्सी क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई को समय पर बिजली कनेक्शन न देने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में एसडीओ सर्वेश कुमार और जेई अनिल कुमार को निलंबित कर बरेली के द्वितीय जोन से संबद्ध किया गया है। दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने औद्योगिक इकाई के लिए ओवरहेड बिजली लाइन निर्माण में सहयोग नहीं किया। शिकायत सीधे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक (एमडी) रिया केजरीवाल तक पहुंची। जिन्होंने मुख्य अभियंता नरेश कुमार और एक्सईएन मनोज गुप्ता को मौका मुआयना कराकर 29 अक्तूबर को कार्रवाई के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उनके अधीनस्थ अधिकारियों की लापरवाही समय रहते क्यों नहीं पकड़ी गई। उद्यमी ने जमा किए थे 1.21 करोड़ रुपये कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र की इकाई मेसर्स आर्चियन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3000 केवीए का कनेक्शन लेने के लिए 27 फरवरी, 2025 को आवेदन किया था। आवेदन के बाद निरीक्षण रिपोर्ट और एस्टीमेट समय से जारी हो गए। कंपनी ने 17 मार्च को सुपरविजन, मीटरिंग व सिक्योरिटी शुल्क के रूप में 1.21 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे। विभाग को हुआ राजस्व नुकसान कंपनी ने बिजली लाइन खुद बनवाने का जिम्मा लिया था। नियमानुसार, जब लाइन बनकर तैयार हो जाती है, तब विद्युत सुरक्षा निदेशालय और विभाग की टीम एनओसी जारी करती है, जिसके बाद जेई और एसडीओ को कनेक्शन देने की जिम्मेदारी शुरू होती है, लेकिन इससे पहले ही दोनों अधिकारियों को लाइन निर्माण में सहयोग देना चाहिए था। जो उन्होंने नहीं किया। इस लापरवाही से न केवल परियोजना में देरी हुई, बल्कि विभाग को राजस्व का नुकसान भी झेलना पड़ा। फतेहपुर खंड के एक्सईएन नीरज गर्ग ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:24 IST
UP : औद्योगिक इकाई को बिजली कनेक्शन न मिलने पर जेई व एसडीओ निलंबित, विभाग को हुआ था नुकसान; जानें मामला #CityStates #Lucknow #UpNews #SubahSamachar
