UP: रामपुर जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला केस मिला, सूअर से फैली बीमारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ब्लॉक चमरौआ के ग्राम सिकरौल में 12 वर्षीय शिखा में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) की पुष्टि हुई है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से सीएमओ दीपा सिंह को यह रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में यह पहला मामला सामने आया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन प्रसाद ने बताया कि शिखा को नौ सितंबर से बुखार आ रहा था। उसकी मानसिक स्थिति में भी बदलाव देखा जा रहा था। उसे दो दिन जिला अस्पताल में भर्ती कर छुट्टी दे दी गई थी। बताया कि 14 सितंबर को दोबारा शिखा को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीटी स्कैन में दिमाग में सूजन मिली। इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। यहां भी दिमाग में सूजन मिली। इसके बाद परिजन सात अक्तूबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड के सैंपल भेजे थे। इसमें जेई की पुष्टि हुई। यहां उसका इलाज चला। इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को शिखा के घर पहुंची। उन्होंने बताया कि शिखा कि हालत स्थिर है। वह घर में ही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रामपुर जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला केस मिला, सूअर से फैली बीमारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट #CityStates #Rampur #UttarPradesh #JapaneseEncephalitis #RampurHealthDepartment #RampurJapaneseEncephalitisCase #RampurAdministration #RampurNews #HealthDepartmentUpdate #UpJapaneseEncephalitis #SubahSamachar