UP: दलजीत और तिलोत्तमा होंगे सेवानिवृत्त, सुजीत और प्रकाश बनेंगे डीजी, 30 को पांच आईपीएस अफसर होंगे रिटायर

वर्ष 1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी और तिलोत्तमा वर्मा 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी के दो रिक्त पदों पर लखनऊ जोन के एडीजी सुजीत पांडेय और जीआरपी के एडीजी प्रकाश डी. को डीजी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो वर्तमान में डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी को केंद्र सरकार सेवानिवृत्ति के बाद कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है। बता दें, 30 नवंबर को 5 आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त होने वालों में दलजीत और तिलोत्तमा के अलावा पीएसी में डीआईजी अरुण कुमार श्रीवास्तव, राज्य कर में एसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय और तकनीकी सेवा शाखा में तैनात एसपी शिवाजी शामिल हैं। ये भी पढ़ें - एक क्लिक में देखें ध्वजारोहण: रामलला के लिए वस्त्र लेकर पहुंचे पीएम मोदी, नजारा देख साधु-संत हुए भावुक ये भी पढ़ें - राम मंदिर ध्वजारोहण : पीएम मोदी बोले-मानसिक गुलामी ने 'राम' को भी काल्पनिक बताया; पढ़ें पांच बड़ी बातें चार पीपीएस अधिकारियों इटावा में डीएसपी अतुल प्रधान, आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीएसपी अमरदीप लाल, एंटी करप्शन में तैनात राम सेन सिंह और पुलिस मुख्यालय में तैनात छोटे सिंह भी नवंबर अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दलजीत और तिलोत्तमा होंगे सेवानिवृत्त, सुजीत और प्रकाश बनेंगे डीजी, 30 को पांच आईपीएस अफसर होंगे रिटायर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #IpsDaljeetSinghChaudhary #SubahSamachar