UP: 1044 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनेगी आईसीटी लैब; पठन-पाठन को आधुनिक तकनीक से जोड़कर प्रभावी बनाया जाएगा
उत्तर प्रदेश के 1044 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आईसीटी लैब के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर, इंटरनेट और डिजिटल शैक्षिक सामग्री की सुविधा मिलेगी। इससे पठन-पाठन को आधुनिक तकनीक से जोड़कर अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। विभाग का कहना है कि डिजिटल शिक्षा से विद्यार्थियों की तकनीकी समझ विकसित होगी और वे भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे। लैब की स्थापना तय मानकों के अनुसार समयबद्ध तरीके से कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:54 IST
UP: 1044 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनेगी आईसीटी लैब; पठन-पाठन को आधुनिक तकनीक से जोड़कर प्रभावी बनाया जाएगा #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar
