यूपी: एयरपोर्ट पर बरामद हुआ 13 करोड़ से ज्यादा कीमत का हाइड्रोपोनिक वीड, रेव पार्टी में होता है इस्तेमाल

लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से पहुंचे यात्रियों से 13 किलोहाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। इमिग्रेशन अधिकारियों ने बिजनौर निवासी दो यात्रियों से यह बीड बरामद की है, जिनकी कीमत करीब तेरह करोड़ रुपये है। विदेशों से हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष कई मामले पकड़ में आ चुके हैं। यह बीड रेव पार्टियों में इस्तेमाल होती है। ताजा मामला बीते बुधवार का है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-105 बैंकॉक से दोपहर साढ़े तीन बजे उड़ान भरकर शाम 6ः25 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचती है। बीते बुधवार शाम को जब विमान लखनऊ पहुंचा तो एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों को शक होने पर यह बीड पकड़ में आई। सूत्रों ने बताया कि दोनों यात्रियों के पास से 13.16 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। बिजनौर निवासी मो. इमरान और मणिकांत के पास से यह वीड बरामद की गई है। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में मो. इमरान ने बताया कि बैंकॉक में एक व्यक्ति ने उसे बैग दिया था, जिसे लखनऊ में समीर नामक व्यक्ति को सौंपना था। तीन महीने पहले दो थाई महिलाएं हुईं थीं गिरफ्तार लखनऊ एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड के पकड़ने के कई मामले सामने आ चुके हैं। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस डीआरआई, कस्टम की टीम ने यह कार्रवाईयां की हैं। तीन महीने पहले दो थाई महिलाओं के पास से चार करोड़ रुपये की वीड बरामद की गई थी। उससे पहले बीस करोड़ रुपये की वीड बरामद की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: एयरपोर्ट पर बरामद हुआ 13 करोड़ से ज्यादा कीमत का हाइड्रोपोनिक वीड, रेव पार्टी में होता है इस्तेमाल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HydroponicWeed #LucknowAirport #CaughtInLucknowAirport #SubahSamachar