UP : हज इंस्पेक्टर के लिए घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल पर दे सकेंगे परीक्षा, आवेदन की ये है आखिरी डेट
सऊदी अरब में हज यात्रियों की मदद करने वाले राज्य हज इंस्पेक्टरों (खादिमुल हुज्जाज) के चयन के लिये 8 नवंबर को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित होगी। आवेदक घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल पर परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, हज इंस्पेक्टर के लिए अब 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) के चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा की तिथि 8 नवंबर तय की है। हज इंस्पेक्टर सऊदी अरब में हज यात्रियों की मदद के लिए हज यात्रियों के साथ रवाना किये जाते हैं। इन पर हज यात्रियों को ठहराने से लेकर उन्हें हज के अरकान पूरा कराने तक की जिम्मेदारी होती है। प्रदेश से इस बार 17226 हज यात्रियों की मदद के लिए 115 खादिमुल हुज्जाज का चयन किया जाना है। हज इंस्पेक्टर के लिए अंतिम तिथि 3 नवंबर तक करीब 450 सरकारी कर्मचारियों ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी कर्मचारी को मौका देने के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन करने की अंतिम बढ़ा कर 7 नवंबर कर दी है। इच्छुक कर्मचारी हज कमेटी की वेबसाइट https://.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हज इंस्पेक्टरों के चयन के लिये 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक सीबीटी परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी घर, कार्यालय या अन्य सुविधाजनक स्थानों से कैमरा सहित कंप्यूटर और मोबाइल पर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। मॉक टेस्ट बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी जरूरी निर्देश और परीक्षा के लिये यूआरएल कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 20:59 IST
UP : हज इंस्पेक्टर के लिए घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल पर दे सकेंगे परीक्षा, आवेदन की ये है आखिरी डेट #CityStates #Lucknow #UpNews #SubahSamachar
