यूपी: ओले और बिजली गिरने से प्रदेश में चार मौतें, सीएम ने कहा 24 घंटे में दें मुआवजा; आज यहां होगी बारिश
प्रदेश में बदले मौसम के बीच बृहस्पतिवार को गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। गोरखपुर में बारिश और तेज रफ्तार हवा के साथ ओले भी गिरे। बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई। सात अन्य झुलस गए। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को तराई और दिल्ली से सटे 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने से पारे में गिरावट दर्ज की गई। मथुरा, लखनऊ में भी सूरज के तेवर नरम रहने से गर्मी से राहत रही। बिजली गिरने से गोरखपुर के सौरभ और सुशील देवी के अलावा बस्ती में राम चरण और चंद्रावती की मौत हो गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पुरवाई और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के समागम से प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम प्रभावित रहेगा। शुक्रवार को बुंदेलखंड और दिल्ली एनसीआर के 12 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं। बारिश और हवाओं के असर से अधिकतम तापमान में गिरावट के भी आसार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 06:05 IST
यूपी: ओले और बिजली गिरने से प्रदेश में चार मौतें, सीएम ने कहा 24 घंटे में दें मुआवजा; आज यहां होगी बारिश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #SubahSamachar