यूपी: ठंड के साथ कोहरा देगा प्रदेश में दस्तक, घटेगा रात का तापमान; मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
यूपी में मौसम अब बदल गया है। दिन में तीखी धूप का असर कम हुआ है तो वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में मोंथा तूफान का असर छंटने के बाद माैसम में अचानक बदलाव नजर आया है। ज्यादातर जगहों पर दिन में गुनगुनी धूप होने और रात में हल्का पारा गिरने से मौसम अब सुहाना होने लगा है। माैसम विभाग का कहना है कि सोमवर से पूर्वी यूपी और तराई इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर देखने को मिलेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक रात के पारे में हल्की गिरावट जारी रहेगी। हालांकि दिन के तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:09 IST
यूपी: ठंड के साथ कोहरा देगा प्रदेश में दस्तक, घटेगा रात का तापमान; मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #MonsoonInUp #MonsoonDeparture #RainInUp #HeatInUp #WhenWillItRain #SubahSamachar
