यूपी : कोहरे में गड़बड़ाया विमानों का संचालन, यात्री घंटों करते रहे इंतजार; कई ट्रेन भी रहीं लेट

लखनऊ में कोहरे के चलते विमानों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। लेटलतीफी जारी है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बनी हुई हैं। सोमवार को 18 विमान देरी के शिकार हुए। इसमें दिल्ली, मुंबई, देहरादून, हैदराबाद सहित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आइएक्स-2171 आधे घंटे, जेद्दा से आने वाली एसवी-890 डेढ़ घंटे, हैदराबाद से आने वाली इंडिगो की 6ई-453 पच्चीस मिनट, रायपुर से आने वाली 6ई-6522 एक घंटे दस मिनट, अहमदाबाद से आने वाली 6ई-935 चालीस मिनट, कोलकाता से आने वाली 6ई-856 सवा घंटे लेट पहुंची। दूसरी ओर अमौसी से रवाना होने वाले विमान भी लेट हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस का रियाद जाने वाला आइएक्स-189 पैंतीस मिनट, रायपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-6521 पचास मिनट, जेद्दा जाने वाली एसवी-891 डेढ़ घंटे, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6ई-758 पचपन मिनट, देहरादून जाने वाली इंडिगो की 6ई-515 आधे घंटे, मुंबई जाने वाली 6ई-6222 पैंतालिस मिनट, दिल्ली की उड़ान 6ई-2292 डेढ़ घंटे, अहमदाबाद जाने वाली 6ई-6968 एक घंटे, दिल्ली जाने वाली इंडिगो 6ई-6615 तीन घंटे, चंडीगढ़ जाने वाली 6ई-6552 एक घंटे 50 मिनट, आबूधाबी जाने वाली इंडिगो की 6ई-1415 दो घंटे तथा मुंबई जाने वाली 6ई-5201 पौने घंटे लेट रही। कोहरे को लेकर आठ और ट्रेनें रेलवे ने की निरस्त कोहरे की वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। रेलवे प्रशासन ने आठ और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। निरस्त होने वाली ट्रेनों की सूची रेलवे ने सोमवार को जारी की है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि छह दिसंबर से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, चार दिसंबर से 26 फरवरी तक 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन व 14523 बरौनी-अंबाला, दो दिसंबर से 24 फरवरी तक 14524 अंबाला-बरौनी, पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस, दो दिसंबर से एक मार्च तक 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस, दो दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12327 हावड़ा-देहरादून और तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त 13019/20 काठगोदाम-हावड़ा, 12317/18 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 12357/58 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 11123/24 बरेली-ग्वालियर, 11109/10 लखनऊ जं.–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12180/79 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट और 15909/10 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसान एक्सप्रेस के फेरों को कम किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी : कोहरे में गड़बड़ाया विमानों का संचालन, यात्री घंटों करते रहे इंतजार; कई ट्रेन भी रहीं लेट #CityStates #Lucknow #UpNewsTodayInHindi #SubahSamachar