UP Floods: मथुरा-वृंदावन में हालात बेकाबू... लक्ष्मीनगर में एक-एक मंजिल तक भरा पानी; तेजी से बढ़ रही यमुना
यूपी के मथुरा में यमुना में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से दिन-प्रतिदिन जिले के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार को पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि लक्ष्मीनगर में एक-एक मंजिल तक पानी भर गया। सदर बाजार, जयसिंहपुरा समेत वृंदावन की दर्जनों कॉलोनियां भी लबालब भर गईं। बेकाबू धार से घाट डूब गए और सड़कों तक पानी आ गया। साथ ही जिले के 45 गांव ऐसे हैं जो टापू बन गए हैं। प्रशासन ने इस गांव के नौ हजार लोगों का रेस्क्यू कर राहत शिविरों में भेजा है। साथ ही टीम लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:00 IST
UP Floods: मथुरा-वृंदावन में हालात बेकाबू... लक्ष्मीनगर में एक-एक मंजिल तक भरा पानी; तेजी से बढ़ रही यमुना #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #MathuraFlood #AgraFlood #SubahSamachar