UP: गंगा और रामगंगा उफनाईं... 28 गांवों में भरा बाढ़ का पानी, हजारों लोग प्रभावित; जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बदायूं शहर के उत्तर से होकर गुजर रही रामगंगा और दक्षिण में गंगा उफनाई हुई है। दोनों नदियों से 28 गावों के हजारों लोग प्रभावित हैं। गंगा का जलस्तर पिछले पांच दिनों से खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। इससे दातागंज और सहसवान के 22 गांवों में पानी भर गया है। यहां लोगों को शरणार्थी शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। बृहस्पतिवार से रामगंगा का भी जलस्तर बढ़ने लगा। शुक्रवार को इसकी बाढ़ से छह गावों में पानी भर गया है। इन गांवों से आवागमन ठप हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गंगा और रामगंगा उफनाईं... 28 गांवों में भरा बाढ़ का पानी, हजारों लोग प्रभावित; जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #UpFloods #SubahSamachar