Panipat News: कार की टक्कर से यूपी के किसान की मौत

सनौली। पराली लेकर हरियाणा से यूपी जा रहे किसान आशीष 38 को हरिद्वार हाईवे पर जमालपुर गांव के पास रविवार रात 10 बजे अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक किसान आशीष पराली की ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने गांव हैदरपुर थाना कैराना शामली जा रहे थे। रास्ते में ट्राली पलटने से वह सड़क किनारे खड़े थे। हैदरपुर के अनुज शर्मा ने बताया कि वह दो भाई हैं। छोटे भाई आशीष शर्मा खेती संभालते थे। रविवार को वह पराली लेने के लिए सनौली थाना क्षेत्र के अत्तोलापुर गांव आए थे। शाम को लौटते समय जलालपुर गांव के पास उनकी ट्राली पलट गई। जिसे ठीक करने के लिए मजदूर बुलाए। इस दौरान आशीष ट्राली के पास ही सड़क पर खड़े थे। उसी समय अनियंत्रित कार ने आशीष को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत ही पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से परिजन उन्हें लेकर जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान रात को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सनौली थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ---वर्जन हाईवे पर कार की टक्कर से किसान की मौत हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। -वेदपाल, प्रभारी थाना सनौली। ---

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कार की टक्कर से यूपी के किसान की मौत #UPFarmerDiesDueToCarCollision #SubahSamachar