UP: 'काम के साथ नाम जप करना मुश्किल....' उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ये सवाल, संत प्रेमानंद ने जानें क्या कहा

श्रीराधे हित केलिकुंज में शुक्रवार की सुबह सात बजे एकांतिक वार्ता में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने सवाल किया कि काम के साथ नाम जप करना मुश्किल होता है, कैसे संभव हो। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान ने गीता में कहा है कि जो भी करते हो मुझे समर्पित कर दो। आप चाहो तो कर्म के साथ भी नाम जप कर सकते हैं। संत ने कहा किआपको जो कर्म मिला है, समाज को उन्नति की ओर ले जाने वाला कर्म है। आप जो भी सच्चे मन से कार्य करें, उसे भगवान को समर्पित कर दें तो आपकी साधना मानी जाएगी। किसी भय अथवा प्रलोभन वश किया गया काम पाप होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'काम के साथ नाम जप करना मुश्किल....' उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ये सवाल, संत प्रेमानंद ने जानें क्या कहा #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SantPremanandMaharaj #YogendraUpadhyay #Vrindavan #RadheKunj #ChantingWithWork #BhagavadGita #KarmaYoga #SpiritualTalk #संतप्रेमानंदमहाराज #योगेंद्रउपाध्याय #SubahSamachar