यूपी: पश्चिम यूपी और तराई के जिलों के लिए जारी हुआ घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में शून्य पहुंची दृश्यता
यूपी में उत्तरी-पश्चिमी ठंडी पछुआ हवाओं के सक्रिय होने से सर्दी का असर एक बार फिर तेज होने लगा है। साथ ही पश्चिमी तराई से लेकर पूरे प्रदेश में सुबह के समय कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए पश्चिमी तराई में सहारनपुर से लेकर बरेली तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी इलाकों में भोर के समय कोहरा हल्के से मध्यम स्तर तक रह सकता है। बरेली में दृश्यता पहुंची शून्य रविवार को बरेली में सुबह के समय घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं मुरादाबाद में 50 मीटर और कानपुर में 100 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। माैसम विभाग का कहना है कि दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद हल्की धुंध का असर बना रह सकता है। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि राज्य में कोई प्रमुख सक्रिय मौसम तंत्र न होने के बावजूद हवाओं की दिशा में आए बदलाव ने तापमान में गिरावट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले तीन चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना जताई गई है। अगले कुछ दिनों में बढ़ती ठंड से जनजीवन पर सर्दी का दबाव और बढ़ने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:36 IST
यूपी: पश्चिम यूपी और तराई के जिलों के लिए जारी हुआ घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में शून्य पहुंची दृश्यता #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #KnowTheWeatherOfYourCity #MonsoonInUp #RainInLucknow #SubahSamachar
