UP: विश्वकप जीतकर दिलों पर छाईं बेटियां, मुरादाबाद से दीप्ति शर्मा का यह है कनेक्शन, ले रही पुलिस प्रशिक्षण

भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा की गेंद जैसे ही हवा में लहराई और साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लारा वूल्फर्ट की गिल्लियां बिखरीं पूरी पीतलनगरी खुशी से गूंज उठा। अगले ही पल गलियों लोगों ने भारत माता की जय के नारे के साथ भारतीय टीम की जीत की खुशियां मनानी शुरू कर दीं। दीप्ति के इस निर्णायक विकेट ने भारत को महिला वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने पर लगभग मुहर लगा दिया था। इसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमी झूमते हुए नजर आए। इसके बाद जब दीप्ति अगला ओवर लेकर आईं तो उन्होंने साउथ अफ्रीका का आखिरी विकेट भी ले लिया और टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बन गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: विश्वकप जीतकर दिलों पर छाईं बेटियां, मुरादाबाद से दीप्ति शर्मा का यह है कनेक्शन, ले रही पुलिस प्रशिक्षण #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Women'sCricketWorldCup #DeeptiSharmaCricketer #MoradabadCelebration #UpDeeptiSharma #WorldCupWomen'sCricket #Women'sCricketNews #MoradabadWorldCup #SubahSamachar