UP: परिवहन निगम की बसों में संविदा चालकों की भर्ती आज से, नियुक्ति होने पर ये होगा वेतन; जानिए योग्यता
रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती सोमवार से शुरू होगी। इसके लिए कमता बस अड्डे पर रोजगार मेला लगाया जाएगा। यह दो दिवसीय मेला होगा। इसमें 120 संविदा चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि संविदा बस चालकों की भर्ती एक व दो दिसंबर को होगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा छह और न्यूनतम आयुसीमा 23 वर्ष छह माह रखी गई है। हैवी वाहन लाइसेंस के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए। संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किमी पारिश्रमिक मिलेगा। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में निधन होने पर साढ़े सात लाख रुपये, घायल होने पर दस हजार रुपये और गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए 25 हजार रुपये मिलेंगे। रोजगार मेले में आने वाले इच्छुक अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रति लेकर पहुंचें। भर्ती सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगी। पहले टेस्ट में पास होने पर दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 18:53 IST
UP: परिवहन निगम की बसों में संविदा चालकों की भर्ती आज से, नियुक्ति होने पर ये होगा वेतन; जानिए योग्यता #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DriverInTransportCorporation #BusDriverInUp #DriverRecruitmentOnContract #SubahSamachar
