यूपी: चुनावी मोड में आई कांग्रेस, सीतापुर की महारैली से चुनाव अभियान की शुरुआत; आएंगे राहुल-प्रियंका भी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेशभर में होने वाली महारैली की शुरुआत शनिवार को सीतापुर से हो रही है। अलग-अलग मंडलों में होने वाली 30 महारैलियों में कुछ स्थानों पर सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पार्टी इन महारैलियों के जरिए पंचायत और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी बात रखेगी। उन्होंने बताया कि सीतापुर के बाद आगरा में रैली होगी। फिर एक फरवरी को लखनऊ और आठ फरवरी को वाराणसी में महारैली की तैयारी चल रही है। इसी तरह 14 फरवरी को अलीगढ़, 16 फरवरी को सहारनपुर, 28 फरवरी को रामपुर, 12 मार्च को लखीमपुर खीरी, 22 मार्च को बदायूं, 29 मार्च को बाराबंकी, 31 मुजफ्फरनगर और पांच अप्रैल को बागपत में महारैली प्रस्तावित करते तैयारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: चुनावी मोड में आई कांग्रेस, सीतापुर की महारैली से चुनाव अभियान की शुरुआत; आएंगे राहुल-प्रियंका भी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CongressElectionRally #ElectionRallyInSitapur #RahulGandhi #PriyankaGandhi #SubahSamachar