UP Congress: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की अपील, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो लोकतंत्र को करें मजबूत

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने विपक्ष के नेताओं समेत सभी वर्गों से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है। पार्टी सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद से यूपी में प्रवेश करेगी। खाबरी ने कहा कि योगी सरकार में आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए परेशान हैं तो छात्र फीस वृद्धि से और सेवानिवृत्त कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए परेशान हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार में बैठे लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - मायावती बोलीं- BJP धर्मांतरण, लव जिहाद और मदरसा सर्वे की जगह OBC आरक्षण पर ध्यान देती तो ये न होता ये भी पढ़ें - घने कोहरे के साथ गलन की मार, पश्चिमी यूपी में बुरा हाल, प्रदेश भर में ऑरेंज के साथ यलो अलर्ट उन्होंने कहा कि समाज को विभाजित करने वाली भाजपा सरकार की नीति के विरोध में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। उन्होंने सभी से न्याय के लिए इस यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। खाबरी ने कहा कि जो लोग पीड़ित है, वे अगर इस यात्रा से जुड़ते हैं तो यात्रा को और मजबूती मिलेगी। लोकतंत्र के मजबूत रहने पर ही देश और देशवासी मजबूत होंगे। उधर, कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर जौनपुर से सीमा चौहान व श्रेयांश सिंह चौहान और कन्नौज से अमोल दीक्षित व अमन मिश्रा समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Congress: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की अपील, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो लोकतंत्र को करें मजबूत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #UpCongress #BrijlalKhabri #BharatJodoYatra #SubahSamachar