यूपी: प्रदेश में ठंड और कोहरे का अलर्ट, दो दिन के बाद कुछ इस तरह से यू-टर्न लेगा मौसम; पूर्वानुमान जारी

ठंडी और शुष्क पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में पिछले कुछ दिनों से गिरावट महसूस की जा रही है। एक-दो दिन और मामूली गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद से तापमान में आ रही गिरावट थम सकती है और इसके बाद तापमान में आंशिक वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में बुधवार को दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। सुबह कोहरा रहेगा और दिन में कई जगह धुंध बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस समय कोई सक्रिय तंत्र नहीं है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट का क्रम जारी है और बुधवार व बृहस्पतिवार को भी यह जारी रह सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो दिन के दौरान तापमान में मामूली गिरावट के बाद इसमें क्रमिक बढोतरी के साथ कोहरे में घनत्व में थोड़ी कमी आने से कुछ स्थानों पर सुबह हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में ठंड और कोहरे का अलर्ट, दो दिन के बाद कुछ इस तरह से यू-टर्न लेगा मौसम; पूर्वानुमान जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #KnowTheWeatherOfYourCity #SubahSamachar