UP: सीएम योगी का छह को मुरादाबाद दाैरा प्रस्तावित, बुद्धि विहार में बन रहा मंच, स्पंदन सरोवर का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार के मैदान में मंच और पंडाल लगाए जा रहे हैं। मैदान के दलदल को सुखाने के लिए करीब 450 टन बालू डाला गया है। शासन से मुख्यमंत्री के आने की जानकारी मिलने के बाद सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री का छह अगस्त को मुरादाबाद का दौरा प्रस्तावित है। वह सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार स्थित सेंटमेरी स्कूल के पास मैदान में सभा कर सकते हैं। इस मामले में डीएम ने पीडब्ल्यूडी को मैदान की व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैदान पर जलभराव होने के कारण पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने तीन पंप लगाए। रातभर जलनिकासी की गई। सुबह जमीन दलदल होने के कारण पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने उस पर करीब 450 टन रेत डाला। इसके बाद मैदान की स्थिति में सुधार हो सका। टेंट ठेकेदार का कहना है कि मंच का बाहरी हिस्सा तैयार हो गया है। आम जनता के लिए पंडाल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आम जनता को बैठने के लिए काफी संख्या में कुर्सियों व्यवस्था की गई है। मौके पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एमडी गंगवार और अजय कुमार की देख रेख में काम चल रहा है। अधिशासी अभियंता कुलदीप संत ने भी मौके का मुआयना किया। जलभराव से बचने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। डीएम अनुज सिंह ने बताया कि अभी सीएम का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 09:36 IST
UP: सीएम योगी का छह को मुरादाबाद दाैरा प्रस्तावित, बुद्धि विहार में बन रहा मंच, स्पंदन सरोवर का करेंगे उद्घाटन #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #CmYogi #YogiMoradabadTour #CmYogiMoradabadRally #CmYogiTourOnAugust6 #MoradabadNews #MoradabadCmYogiRallyUpdate #ChiefMinisterUpYogiMoradabad #SubahSamachar