UP : मीट कारोबारी के ठिकानों पर मिले 400 करोड़ की टैक्स चोरी के सुराग, टीम के आते ही कर्मी सामान छोड़कर भागे

संभल के मीट कारोबारी की इंडिया फ्रोजन फूड्स कंपनी के ठिकानों पर बीते चार दिनों से जारी आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई बृहस्पतिवार को खत्म हो गई। छापे में करीब 400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के पुख्ता सुराग मिले हैं। अधिकारियों ने कंपनी के ठिकानों से कई बोगस कंपनियों के दस्तावेज, मोबाइल फोन, जमीनों की रजिस्ट्री, बैंक खातों की जानकारी और अघोषित हिसाब-किताब के ब्योरे वाली डायरियां बरामद की हैं। सूत्रों के मुताबिक छापे में करीब 4 करोड़ के गहने और दो करोड़ से अधिक की नकदी भी मिली है। जांच में सामने आया है कि कंपनी बड़े पैमाने पर अवैध पशुओं का कटान कर रही थी। कंपनी के ठिकानों पर टीमों के पहुंचते ही तमाम कर्मी अपने मोबाइल और दस्तावेज छोड़कर भाग गए जिन्हें बरामद कर लिया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिन-रात छानबीन जारी रखी और 20 घरों में अलमारियां को तोड़कर दस्तावेजों को बरामद किया। जांच में जिन बोगस फर्मों का पता चला है उनके जरिये करोड़ों का लेन-देन हो रहा था। अधिकारियों को शक है कि यह रकम अवैध तरीके से पशुओं की खरीद में इस्तेमाल हो रही थी। कंपनी संचालक इन बोगस फर्मों के मालिकों के बारे में जानकारी नहीं दे सके जिससे अधिकारियों का शक और पुख्ता हो गया है। संचालकों से दोबारा होगी पूछताछ आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कंपनी के संचालकों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। इस दौरान कई कर्मचारियों ने जान का खतरा बताकर बयान देने से मना कर दिया था। अब बरामद दस्तावेजों की जांच के बाद कंपनी के संचालकों के साथ इन कर्मियों को भी राजधानी स्थित आयकर विभाग की जांच इकाई में नोटिस देकर तलब किया जाएगा। इसके बाद उनसे दोबारा पूछताछ होगी और उनका बयान दर्ज किया जाएगा। महिलाओं को आगे कर टीम को रोकने का हुआ प्रयास कंपनी के बूचड़खानों की जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं। कंपनी अनुमति से अधिक पशुओं का कटान कर रही थी। वहां के हालात देख अधिकारी भी हैरान रह गए। पतली गलियों से होकर कई ठिकानों पर जांच के लिए पहुंची टीमों को महिलाओं को आगे कर रोकने का प्रयास किया गया। यही नहीं अधिकारियों का अज्ञात लोगों ने पीछा भी किया। फिर भी अधिकारियों ने हिम्मत नहीं हारी और साहस से हर ठिकाने पर छापा मारकर सुबूत जुटाए। हालांकि, इसकी सूचना पर संभल पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त फोर्स भेजी जिसकी निगरानी में कार्रवाईअंजामदीगई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



UP : मीट कारोबारी के ठिकानों पर मिले 400 करोड़ की टैक्स चोरी के सुराग, टीम के आते ही कर्मी सामान छोड़कर भागे #CityStates #Lucknow #SubahSamachar