UP: प्रदेश के कई जिलों में आज रह सकते हैं बादल, कोहरे की वजह से तापमान में आएगी बड़ी गिरावट; जानिए पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ धूप-छांव का माैसम रहा। दक्षिणी- पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के झांसी समेत कुछ पश्चिमीइलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बुधवार से प्रदेश में माैसम के साफ रहने के संकेत हैं। बुधवार को पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही आने वाले तीन चार दिनों में रात के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है। हालांकि इस बीच दिन के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं। मंगलवार को 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ बाराबंकी सबसे ठंडा रहा। वहीं कानपुर शहर, इटावा और मुजफ्फरनगर में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में विक्षोभ का असर समाप्त हो जाएगा। साथ ही तीन-चार दिनों में प्रदेश भर में रात के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। तराई व पूर्वांचल में सुबह के वक्त धुंध व कोहरे का असर भी दिखाई देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 08:18 IST
UP: प्रदेश के कई जिलों में आज रह सकते हैं बादल, कोहरे की वजह से तापमान में आएगी बड़ी गिरावट; जानिए पूर्वानुमान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #MonsoonInUp #MonsoonDeparture #RainInUp #HeatInUp #WhenWillItRain #RainInLucknow #CycloneMontha #MercuryDropsInUp #SubahSamachar
