यूपी: साइबर सुरक्षा में सेंध लगा रहे चीन-पाकिस्तान, देश में सिक्योर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना जरूरी

चीन-पाकिस्तान देश की साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है। इसका सामना करने के लिए सिक्योर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की जरूरत है। साइबर किल-चेन को वैश्विक प्रयासों के जरिए ही तोड़ा जा सकता है। फोरेंसिक के क्षेत्र में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भविष्य आधारित तकनीकों के प्रयोग के जरिए पीड़ितों को न्याय व सहायता और दोषियों को दंड दिलाया जा सकता है। ये बातें विशेषज्ञों ने यूपी स्टेट इंस्ट्टीयूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कही। बुधवार को साइबर सुरक्षा, फॉरेंसिक साइंस की उन्नति समेत कई विषयों पर पैनल डिस्कशन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान तथा अति विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजीव सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पोरवी पोखरियाल निदेशक एनएफएसयू दिल्ली, राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलपति अमरपाल सिंह ने भी संबोधित किया। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने कहा कि आज के समय में फोरेंसिक विज्ञान का महत्व बढ़ता जा रहा है। यह संस्थान भविष्य के फोरेंसिक वैज्ञानिकों व कानूनी विशेषज्ञों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। न्यायमूर्ति राजीव सिंह ने कहा कि भारत में फोरेंसिक विज्ञान तेजी से बदल रहा है और इस क्षेत्र में यूपीएसआईएफएस अग्रणी भूमिका निभाएगा। अमर पाल सिंह ने चेताया कि तकनीकी विकास की गति इतनी तेज है कि कानून उसके पीछे छूट जाता है। अतिथि वक्ता प्रो. पूर्वी पोखरियाल ने साइबर अपराध को सीमाहीन अपराध बताते हुए कहा कि भारत को यूरोप, अमेरिका और चीन के अनुभवों से सीखना होगा। आईपीएस ब्रजेश सिंह ने कहा कि छोटा सा परिवर्तन बड़ा असर डाल सकता है। हिज्बुल्ला पेजर अटैक इसका उदाहरण है। एक मालवेयर की वजह से देश का सबसे बड़ा पोर्ट तीन माह तक ऑपरेट नहीं हो पाया। लॉकबिट तोड़ने के लिए 11 देशों की सुरक्षा एजेंसियों को साथ काम करना पड़ा। यूपीएसआईएफएस के फाउंडिग डायरेक्टर जीके गोस्वामी ने कहा कि अगर हमारे साक्ष्य सही हैं, तभी हम न्याय दिला सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: साइबर सुरक्षा में सेंध लगा रहे चीन-पाकिस्तान, देश में सिक्योर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना जरूरी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CyberSecurityInUp #CyberSecurityBreach #CyberAttackByPakistan #SubahSamachar