यूपी कार हादसा:अंधेरे की वजह से कार नदी में गिरी, पत्नी बोली-मेरा क्या होगा, शीशा तोड़कर निकाली गईं लाशें
लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही कार नदी में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के कर्मचारी मंगलवार की शाम को अपने साथी कर्मचारी सर्वेश कश्यप की भतीजी पारुल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी के सलेमपुर कोन गए थे। अल्टो कार से बैराज कर्मचारी घर वापसी कर रहे थे। तभी रात 11 बजे बैराज से तीन किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र में गिरिजापुरी-लखीमपुर हाईवे पर शारदा नहर के सोती साइफन में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। गति इतनी तेज थी कि कार पुल की रेलिंग को तोड़कर नहर के बीच गहरे पानी मे जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े सभी ने कार से लोगों को बचाने की कोशिश की। लेकिन, आनन-फानन में कोई उपाय नहीं लग सका। लोगों ने सूचना पढुआ थाने की पुलिस को दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 09:47 IST
यूपी कार हादसा:अंधेरे की वजह से कार नदी में गिरी, पत्नी बोली-मेरा क्या होगा, शीशा तोड़कर निकाली गईं लाशें #CityStates #Bahraich #UpNewsInHindi #SubahSamachar
