यूपी कार हादसा: ड्यूटी पर पहुंचे साथियों के छलके आंसू, बोले- कभी नहीं भूल पाएंगे ये सदमा, चार परिवार उजड़ गए

घाघरा बैराज के चार कर्मचारियों की देर रात सड़क हादसे में हुई मौत की खबर बुधवार सुबह बैराज परिसर में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। रोजाना साथ काम करने वाले साथी कर्मचारियों की अचानक मौत से पूरा स्टाफ सदमे में है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं और कई लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए। चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के बेलदार संत बहादुर, नसीरुद्दीन, गेज रीडर रामाशंकर, कमल किशोर और साहबलाल शाहनी ने बताया कि हादसे में जिन कर्मचारियों की जान गई, वे सभी रोजाना उनके साथ ड्यूटी करते थे। सभी कर्मचारी वर्षों से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे थे और आपसी संबंध परिवार जैसा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी कार हादसा: ड्यूटी पर पहुंचे साथियों के छलके आंसू, बोले- कभी नहीं भूल पाएंगे ये सदमा, चार परिवार उजड़ गए #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #AccidentInBahraich #SubahSamachar