UP: अमरोहा से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस जम्मू में दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की माैत, 20 से अधिक घायल
अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की बस जम्मू में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बस के पलट जाने से रुखालू निवासी इकबाल सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बुधवार की रात करीब 2:35 बजे जम्मू के लखनपुर बॉर्डर के पास बस के चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू के श्रद्धालु 18 अगस्त को गांव से बस में सवार होकर वैष्णो देवी के लिए निकले थे। बस शिवखोड़ी मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी। इस बीच लखनपुर बॉर्डर से कुछ दूरी पर चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सूखी पड़ी नहर में जा गिरी। बस के पलटते ही अंदर बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार इकबाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। भगवान सहाय, पूनम, पुष्पेंद्र, कलुआ, अशोक, ओमपाल, रामवती, कौशल, शोभाराम, पुष्पा, और जयपाल सहित 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रुखालू के श्रद्धालुओं की बस जम्मू में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:07 IST
UP: अमरोहा से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस जम्मू में दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की माैत, 20 से अधिक घायल #CityStates #Amroha #Jammu #Moradabad #UttarPradesh #JammuBusAccident #BusOfHasanpurDevotees #YouthDeath #JammuBusYouthDeath #AmrohaDevotees #ShivkhodiDarshan #VaishnoDeviDarshan #JammuNews #SubahSamachar