बाराबंकी हादसा : उठो पापा प्लीज...मम्मी भी बेहोश हो गई हैं; कफन से लिपटी बेटी; आठ लाशें पहुंचीं गांव
बाराबंकी के भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित आठ लोगों की मौत हो गई। इस दौरान छह की मौके पर व दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की सुबह मौलवीगंज निवासी सराफा व्यापारी प्रदीप रस्तोगी अपने परिवार के साथ बिठूर गंगा स्नान को निकले थे। बाद में पता चला कि एक हादसा हो गया है, जिसमें दो आठ लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को चार एंबुलेंस मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक के बाद एक दाखिल हुईं तो सिसकियां व सन्नाटा चीत्कार में बदल गया। दो एंबुलेंस मोहम्मदपुर खाला में तो बाकी दो खड़ेहरा व दादनपुर गांव में रुकी। इनसे जैसे ही शव उतरे परिजन लिपट पड़े। पोस्टमार्टम के बाद सील शवों में कोई पिता तो कोई पति का चेहरा देखने से पहले कांपने लगा। फिर ऐसा करुण क्रंदन दिखा कि वहां मौजूद सभी लोग रो पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:27 IST
बाराबंकी हादसा : उठो पापा प्लीज...मम्मी भी बेहोश हो गई हैं; कफन से लिपटी बेटी; आठ लाशें पहुंचीं गांव #CityStates #Barabanki #UpNews #SubahSamachar
