यूपी : हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली बीएएमएस छात्रा की लाश, पिता बोले- किसी से मारकर लटकाया, जान नहीं दे सकती
गोंडा में हारीपुर स्थित एससीपीएम आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रावास में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा महविश खानम (22) का शव हॉस्टल के कमरे में लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीजान पुरवा निवासी मोहम्मद जहीन खां की बेटी महविश खानम एससीपीएम आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। छात्रा हॉस्टल के जी-आठ नंबर कमरे में दो अन्य छात्राओं के साथ रहती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:13 IST
यूपी : हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली बीएएमएस छात्रा की लाश, पिता बोले- किसी से मारकर लटकाया, जान नहीं दे सकती #CityStates #Gonda #Lucknow #UttarPradesh #UpCrimeNews #SubahSamachar
