Bijnor News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की डेट शीट घोषित

बिजनौर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की डेट शीट जारी हो गई है। परीक्षा 17 दिन चलेगी। हाईस्कूल की परीक्षा मात्र 12 दिन में समाप्त हो जाएगी। इसी के साथ डीआईओएस कार्यालय परीक्षा की तैयारियों को लेकर हरकत में आ गया है। परीक्षा केंद्रों को सभी तकनीकी उपकरणों का परीक्षण करके परीक्षा के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों पर 95 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।यूपी बोर्ड से जारी परीक्षा डेट शीट के अनुसार हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्ट में है। हाई स्कूल परीक्षा के अधिकांश पेपर पहली शिफ्ट में है। चार पेपर दूसरी शिफ्ट में बताए गए है। इंटर के पेपर दूसरी शिफ्ट में है। पहली मीटिंग सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक तथा दूसरी मीटिंग दोपहर बाद दो बजे से शाम 05.15 बजे तक होगी। हाईस्कूल की परीक्षा केवल 12 दिन चलेगी। आखिरी पेपर 27 फरवरी को है। जबकि इंटर परीक्षा 17 दिन चलेगी। आखिरी पेपर चार मार्च को है। डीआईओएस कार्यालय डेट शीट जारी होने के बाद परीक्षा की तैयारियों को लेकर पूरी तरह हरकत में आ गया है। तकनीकी यंत्रों की जांच के निर्देशपरीक्षा केंद्र तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है। बोर्ड परीक्षा प्रभारी बुद्ध सिंह के अनुसार केंद्रों पर वायस रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों को हिदायत दी है कि कैमरों के संचालन की अच्छी तरह जांच कर ले। परीक्षा में कैमरे 24 घंटे चालू रहने है। बिजली, पानी के अपडेट इंतजाम रहे। जांच में कोई कमी नहीं मिलनी चाहिए। बताया कि जांच टीम गठित की जा रही है। 97017 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिलसह प्रभारी अननंशु माहेश्वरी के अनुसार यूपी बोर्ड वर्ष 2023 परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर के कुल 97017 विद्यार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 383 विद्यालयों के 51356 विद्यार्थी देंगे। इनमें 26491 छात्र तथा 24865 छात्राएं हैं। इंटर की परीक्षा 268 विद्यालयों के 45661 विद्यार्थी देंगे। इनमें 24438 छात्र तथा 21223 छात्राएं हैं। परीक्षार्थी व परीक्षा केंद्र बढ़ेयूपी बोर्ड वर्ष 2023 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2023 की परीक्षा वर्ष 2022 के मुकाबले 8530 परीक्षार्थी अधिक है। वर्ष 2023 की परीक्षा 97017 परीक्षार्थी देंगे। जबकि वर्ष 2022 की परीक्षा में 88487 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने परीक्षार्थी की संख्या बढ़ने से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी। वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए 133 केंद्र बने हैं। जबकि वर्ष 2022 की परीक्षा 131 केंद्रों पर हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की डेट शीट घोषित #BijnorNews #SubahSamachar