यूपी बोर्ड: अलग-अलग चार रंगों में नजर आएंगी बोर्ड की उत्तर-पुस्तिकाएं

फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम तय होने के बाद जिले में उत्तर-पुस्तिकाएं आना शुरू हो गई हैं। अभी तक 1.90 हजार उत्तर पुस्तिकाएं पीडी जैन इंटर कॉलेज में बने कक्ष में पहुंच गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार चार रंगों में कापियां होंगी। हाईस्कूल और इंटर की अ और ब उत्तर पुस्तिकाओं का रंग लाल, मजेंटा पिंक, वायलेट, ब्राउन रहेगा। कॉपियों की हेराफेरी रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है। हर कॉपी पर क्रमांक अंकित होने के साथ ही सिक्योरिटी कोड भी होगा। जिले में यूपी बोर्ड के 85 हजार परीक्षार्थी हैं, जिनके लिए लगभग पांच लाख कापियों की जरूरत होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक दो पालियों में होंगी।इन रंगों में होंगी उत्तर पुस्तिकाएंहाईस्कूल अ कापी - गहरा लाल हाईस्कूल ब कापी- गहरा मजेंटा पिंक इंटरमीडिएट अ कापी- गहरा वायलेट इंटरमीडिएट ब कापी - गहरा ब्राउन प्री-बोर्ड की परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से होंगी। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के आने का सिलसिला इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा। कापियां अलग-अलग रंगों में होंगी। निशा अस्थाना, डीआईओएस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड: अलग-अलग चार रंगों में नजर आएंगी बोर्ड की उत्तर-पुस्तिकाएं # #FirozabadNews #UpBoard #AnswerBooks #SecurityCode #SubahSamachar