यूपी बोर्ड: परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए मांगी गई आधारभूत जानकारी, गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई
Azamgarh News: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों से 10 नवंबर तक आधारभूत सूचनाएं अपलोड करने को कहा है। विद्यालयों की सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर अपलोड किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति के तहत विद्यालयों से 10 नवंबर तक मांगा गया डाटा अपलोड करना होगा। उसके बाद उनकी जांच होगी। इसके लिए 12 नवंबर से तहसील स्तरीय समितियां विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करेंगी और 17 नवंबर तक रिपोर्ट जमा करेंगी। भौतिक सत्यापन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या गलत जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी। सत्यापित रिपोर्ट के आधार पर परिषद केंद्रों की प्रारंभिक सूची 27 नवंबर तक जारी करेगी। चार दिसंबर को आपत्तियां ली जाएंगी। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर सूची तैयार की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 18:47 IST
यूपी बोर्ड: परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए मांगी गई आधारभूत जानकारी, गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई #CityStates #Azamgarh #Varanasi #UpBoardExam2026 #AzamgarhNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
