यूपी बोर्ड: अयोध्या-आजमगढ़ मंडल में प्रैक्टिकल कराने के लिए 2705 शिक्षकों की हुई तैनाती, भेजे गए प्रपत्र
UP Board Exam: यूपी बोर्ड की ओर से पूरे प्रदेश में दो चरणों में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रथम चरण में अयोध्या और आजमगढ़ मंडल में परीक्षाएं कराने के लिए शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। परीक्षाएं कराने के लिए वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के 2705 शिक्षकों की तैनाती बोर्ड की ओर से की गई है। वाराणसी स्थित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के सहायक सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण में अयोध्या और आजमगढ़ मंडल में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के 2705 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसमें वाराणसी मंडल में वाराणसी के 478, गाजीपुर के 877, जौनपुर के 732 और चंदौली के 141 शिक्षक हैं। ऐसे ही मिर्जापुर मंडल में मिर्जापुर के 209, सोनभद्र के 129 और भदोही के 139 शिक्षक हैं जिनकी ड्यूटी प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए लगाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 00:19 IST
यूपी बोर्ड: अयोध्या-आजमगढ़ मंडल में प्रैक्टिकल कराने के लिए 2705 शिक्षकों की हुई तैनाती, भेजे गए प्रपत्र #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
